: पैसे के चलते आते हैं किन्नर के संपर्क में और परिजनों के दबाव में आकर करते हैं हत्या
सरकारी जमीन को लेकर है विवाद
दोनों पक्ष के लोग जहां के रहने वाले हैं वह जमीन झारखंड सरकार की है. थोड़ी सी जमीन बची हुई है. उसपर ही दोनों पक्ष के लोगों की नजर पड़ी हुई है. दोनों पक्ष के लोग उस जमीन को हथियाना चाहते हैं. इसी मामले को लेकर दोनों पक्ष के लोगों ने 14 मार्च को दिन के एक बजे घर के सामने ही मारपीट कर ली और मामला घर में घुसकर छेड़खानी करने का दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/asjid-jamshedpur-sapna-kinnar-murdered-in-burmines-was-missing-for-five-days/">जमशेदपुर: बर्मामाइंस में सपना किन्नर की हत्या, पांच दिनों से थी लापता [wpse_comments_template]